Tuesday, July 16, 2013

.



तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं....

मोदी पर कांग्रेस के बयानों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने कुत्ते की दुम में पैर रख दिया हो, भाई इन लोगों को प्रॉब्लम क्या है, मोदी जहां जाते हैं वहां विकास की बात करते हैं , गुजरात की बात करते हैं, लेकिन जिस अंदाज से मोदी बढ़ रहे हैं उसे देखकर कांग्रेस को लगने लगा है कि आने वाले चुनावों में उनका सफाया होना तया है।  पिछले दिनों मोदी का  कुत्ते के बच्चे पर दिया बयान पर काफी बवाल मचा, लेकिन बवाल मचाने वाले खुद ही जानते थे कि उनके पास विरोध करने का कोई और चारा नहीं है, मोदी ने किसी के लिए अपनी संवेदना जताई थी, उन्होनें कहा, कि अगर गाड़ी के नीचे कोई कुत्ता के बच्चा भी दब जाता है तो उन्हें दुख होता है, क्या आपको दुख नहीं होगा अगर ऐसा हो जाए...शायद कांग्रेस वालों को नहीं होगा..क्योकि इन लोगों ने आम इंसान की जिंदगी कुत्ते से भी बदतर बना दी है...महंगाई की मार से जिस तरह आम आदमी मर रहा है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि इस सरकार को आम आदमी के लिए कोई दुख नहीं,  ऐसे लोग आम आदमी के दुख के बारे में क्या सोचेंगे, और महसूस करेंगे जो एक परिवार के चमचागिरी में पूरा दिन गुजारते हैं...इन लोगों का वास्ता कभी जमीनी हकीकत से नहीं होता...ऐसे में अगर कोई गरीबों की बात करता है, कोई किसी का भ्रष्टाचार उजागर करता है, तो जाहिर है उनको मिर्ची लगनी स्वाभाविक है............

No comments: